प्रांतीय एवं क्षेत्र पंचांगों के अनुरूप मनाये दीपावली – पंण्डित दिनेश प्रसाद भट्ट ।


Celebrate Diwali as per provincial and regional almanacs – Pandit Dinesh Prasad Bhatt.
दीपावली लक्ष्मीपूजन १ नवंबर २०२४ को शुक्रवार को ही शास्त्रोचित दृष्टि से प्रशस्त – प्रवक्ता मुकेश पंत।


देहरादूनः कथावाचक एवं उत्तराखंड विद्वत्सभा के महासचिव दिनेश प्रसाद भट्ट ने तथा विद्वत्सभा के प्रवक्ता आचार्य मुकेश पंत ने क्लेमेनटाउन, पित्थुवाला खुर्द, चंद्रबनी कैलाशपुर, मोहब्बेवाला इत्यादि के क्षेत्रवासियों के सहित स्थानीय पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला, समितिओं के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक के समक्ष दीपावली से संबंधित भ्रांतियों का निराकरण कर अभीष्ट की प्राप्ति हेतु शास्त्र निर्दिष्ट तिथि पर लक्ष्मीपूजन का आग्रह किया।
मंडपाचार्य पं मनोज पंत ने समागतों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कथा यजमान विलोचन शर्मा ने सबका स्वागत किया। मौके पर क्षेत्र के ब्रह्म समाज से विभिन्न मंदिर समिति, कीर्तन मंडली सहित सभा के कार्यकारिणी आचार्य धीरज मैठाणी एवं सभा के सदस्यों में पं संजय पंत, पं गौरव प्रसाद पंत, पं गौतम सुंडली, पं विकास कोठियाल,पं द्वारिका नौटियाल, पं प्रमोद चमोली ,पं दीपक नौटियाल, पं मदन ममगाईं,पं जय ममगाईं उपस्थित रहे।