बीजेपी सभी जिलों में बनाएगी घोषणा पत्र समिति, लेगी फीडबैक
देहरादून। मिशन 2022 के लिए बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कसरत शुरू कर दी है। जिसको लेकर निशंक के यमुना कालोनी स्थित आवास पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई । बैठक में तय किया गया कि घोषणा पत्र समिति के सदस्य सभी सांगठनिक जिलों में जाकर प्रमुख मुद्दों का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में भी घोषणा पत्र समितियां बनाई जाएंगी।
वहीं निशंक ने युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को फोकस में रखकर घोषणा पत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव लिए जाएं। घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने के लिए सभी जिलों में कमेटियां गठित हों और घोषणापत्र समिति भी जिलों का दौरा करेगी।
इस दैरान बैठक में समिति के सदस्य राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल और शिक्षाविद डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।