January 14, 2025

श्री केदारनाथ दर्शन को पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट।

 

BJP state president and Rajya Sabha MP Mahendra Bhatt reached Shri Kedarnath darshan.

श्री केदारनाथ:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज सपरिवार बाबा केदारनाथ के दर्शन किये।
राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट आज पूर्वाह्न को हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे जहां हैली पेड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्य सभा सांसद का स्वागत किया।

इसके बाद केदारनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में दर्शन किये भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया तथा जनकल्याण की कामना की। दर्शनों के पश्चात श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने राज्य सभा सांसद को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट किया श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बावत जानकारी दी।
इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, स़जय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण,पारेश्वर त्रिवेदी, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य सभा सांसद ने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तीर्थयात्रियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को भी निर्देशित किया दोपहर में वह केदारनाथ से गुप्तकाशी प्रस्थान हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!