30 दिसंबर को कुमाऊं में पीएम मोदी की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी बीजेपी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को कुमाऊं दौरे पर रहेंगे। जहां हल्द्वानी में उनकी चुनावी रैली प्रस्तावित हैं। चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा रणनीतियों में जुटी हुई हैं। जिसको लेकर रैली में भाजपा भारी से भारी संख्या में भीड़ जुटाने की कवायद कर रही है।

बता दें कि आगामी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकासकार्यो की घोषणा,लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर रखा है। भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली से उत्तराखंड में पार्टी को बढ़त मिलने वाली है।

