May 9, 2025

पोखरी में निकाय चुनावों से पहले घमासान, तीन विपक्षी सभासदों की हो सकती है सदस्यता समाप्त

  निकाय चुनावों मे भले ही अभी 6 माह से अधिक का वक्त हो, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से शुरू हो गया है। वही चमोली जनपद के नगर पंचायत पोखरी में निकाय चुनावों का माहौल अभी से गर्माने लगा है। इस बार नगर पंचायत पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने विपक्षी दल कांग्रेस के तीन सभासदों पर बोर्ड बैठकों से लगातार गायब रहने व कूड़ा डम्पिंग जोन के लिए चयनित भूमि के दस्तवेजों पर जानबूझ कर हस्ताक्षर न करने का संगीन आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के तीन पार्षद जानबूझ कर अपने वार्ड में विकास कार्याे में बाधक बने हुए है, साथ ही कूड़ा डंपिंग जोन के कागजादों पर हस्ताक्षर नही ंकर रहे है। ताकि कूड़े की समस्या का समाधान न हो सके और चुनाओं में इसे मुद्दा बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि विपक्षी सभासदों के द्वारा अबैध किराये की बसूली का मामला भी उनके संज्ञान में आया है जिस पर वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि नगर पालिका एक्ट में सीधे तौर पर लिखा हुआ है, कि यदि कोई सभासद दो से अधिक बार बोर्ड मीटिंग में नहीं आता है तो उसकी सदस्यता रद्द की जाती है। इसके लिए वह डायरेक्टर व सचिव शहरी विकास को पत्र लिखकर दोषी सभासदों की सदस्यता समाप्त करने का पत्र जल्द जारी करगें। https://youtu.be/FqcJNfHNc1o?t=18     गौरतलब है कि बीते दिनों विपक्ष के आरोपों के बाद अध्यक्ष नगर पंचायत पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने विकास कार्यो का दावा करते हुऐ कहा था कि उनके कार्यकाल में अभी तक जितने कार्य हुए है उतने कार्य 50 नगर पंचायत अध्यक्ष भी नही ंकर सकते है। कूड़ा निस्तारण के लिए डंम्पिंग जोन की स्वीकृति के बाद विपक्षी दल का अडियल रवैया कहीं न कहीं पोखरी नगर क्षेत्र के विकास कार्यो में रोड़ा है। डंम्पिंग जोन का न होना विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा है जिस पर वह आम मतदाता का ध्यान आकृर्षित कर सकते है। दिलचस्प बात यह होगी कि नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी आखरी के 6 महीनों में इस मुद्दे को विपक्ष से छीन पाते है या नहीं?  हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!