March 29, 2024

राजकीय इण्टर काॅलेज रडुवा में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

राजकीय इन्टर कालेज रडुवा में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया

चमोली जनपद के राजकीय इन्टर कालेज रडुवा में शनिवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी ने किया
जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी ने कहा महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क विधि सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया गया है।


उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ साथ विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है , शिविर में वन विभाग समाज कल्याण विभाग , स्वास्थ्य , विधुत ,जल संस्थान ,वाल विकास ,खाधान , पुलिस ,उधान , पशुपालक विभाग , सहित तमाम विभागों ने अपने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को उपलब्ध करायी , स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने ने 200 लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की


प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एक केन्द्रीय सस्था है।यह संस्था सम्पूर्ण भारत में विधिक साहयता कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करती है भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है।

इस अवसर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेबनी,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा,जिला वार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत , एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ,श्रवन सती , विनोद कुमार , विनोद ,जीत सिंह रौथाड ,रैजा चौधरी , यशवंत भण्डारी ,मनोज भट्ट समीर बहुगुऊ , देवेन्द्र राणा सहित तमाम लोग मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!