December 13, 2024

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया हुराणी को दिन भाग 2 का विमोचन ।

Badrinath MLA Lakhpat Butola released Hourani Ko Din Part 2.

 

प्रसिद्व लोक जागर गायिका पम्मी नवल का हुराणी कू दिन भाग दो का भव्य विमोचन।

मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया उद्धघाटन

हुराणी कू दिन भाग 1 की भारी सफलता के बाद किया गया भाग दो का निर्माण।

लोक जागर गायन में पम्मी नवल की बन रही है देश व प्रदेशों में नई पहचान।

पम्मी नवल के ऑफिशियल पेज पर लॉच किया गया हुराणी कु दिन भाग दो

देहरादूनःप्रसि़द्ध लोक जागर गायिका पम्मी नवल द्वारा स्वरचित व स्वरवद्ध हुरणी कू दिन भाग दो विडियों गीत का उद्घाटन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक लखपत बुटोला ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पोस्टर लॉचिंग के साथ किया गया। इससे पूर्व शिक्षक गीतकार कुलदीप नवल व संगीतकार आशीष नवल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं,बैंच अलंकरण व सॉल भेंट कर किया। इस अवसर पर लोक जागर गायिका पम्मी नवल ने मुख्य अतिथि के साथ एक पेड़ शहीदों के नाम रोपा।


पम्मी नवल यू टूयूब पर लॉच हुऐ इस बीडियों गीत के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने लोक जागर गायिका पम्मी नवल को बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पम्मी नवल ने लोक जागरों में के माध्यम से समूचे उत्तराखंड व देश विदेशों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखने के लिए लोकगायक व कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। पम्मी नवल द्वारा संस्कृति के लिए किये जा रहे प्रयासों को आने वाली पीड़ियों भी याद रखेंगी। लोक संस्कृति पर लिखना और उसे स्वरबद्ध करना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि एक गीतकार व गायक को यह ध्यान रखना होता है िक वह क्या लिख रहा है और क्या गा रहा है ।
वही विशिष्ठ अतिथि लोकगायक किसन महिपाल ने पम्मी नवल के हुराणी कू दिन भाग दो के रिलीज होने पर बधाई व शुभकामनायें देते हुऐ कहा कि इस बार का गीत में और ज्यादा मेहनत पूरी टीम ने किया है। खासकर संगीतकार आशीष नवल ने अलग करने की कोशिस की है। मुझे यह जागर पहले से ज्यादा अच्छा लगाता है।
इस अवसर पर शिक्षक व गीतकार कुलदीप नवल ने कहा कि इस हुरणी कू दिन की अपार सफलता के बाद इसके भाग दो की बहुत मांग हो रही थी और आज दर्शकों की वह मांग भी पूरी हो गई है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास भी है कि श्रोताओं को यह जागर बहुत पसंद आयेगा। वही संगीत कार आशीष नवल ने कहा कि मेरे लिए इस जागर को संगीत देना बहुत चुनौती पूर्ण कार्य था क्योंकि पहला भाग इसका बहुत ज्यादा पसंद किया गया। इस जागर में सुभाष पांण्डे का काफी सहयोग रहा है।
लोक जागर गायिका पम्मी नवल ने मुख्य अतिथि विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया वही हुराणी कू दिन भाग दो की पूरी टीम का आभार जताया। उन्होनंे समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी का कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग देने पर आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति व विरासतें पर लेखन व गायन के माध्यम से प्रचार व प्रसार करे। इसमें उनके परिजनों का विशेष सहयोग मिलता है।
इस बीडियो गीत को लोक जागर गायिका पम्मी नवल की इस शानदार रचना को खुद पम्मी नवल ने स्वरबद्ध किया है। जबकि म्युजिक आशीष नवल,रिद्म सुभाष पॉण्डे,कोरस राहुल बैरियान,आफताब सैफी,गिटार अरिरूध लोबियाल,मिक्स मास्टर आशीष नवल,स्टूडियो ए माईनर स्टूडियों,विडियो डायरेक्टर राहुल बैरियान,कैमरा क्रैप बाबा,कोरियोग्राफर सैडी गुसाई,एडिटर राहुल बैरियान,मेकअप गरिमा शाह है। इस बिडियो गीत के कलाकारों में निकिता पटवाल,दिब्या नेगी,प्रिया कोहली,विनीता नेगी,वर्षा सोनिया राजपूत,नेहा,अमृता,अंम्बिका बिष्ट,रितु,निहारिका,देवेश कोटियाल,दीपक दश,अतुल कोहली,आशीष नवल है। इस बीडियो गीत का फिल्मांकन गोपेश्वर,चोपता,दोगलबिट्टा,गंगोल गांव,मक्कू जैसे खूबसूरत स्थलों
पर किया गया है। भूपेन्द्र घरिया व सूरज खत्री का इस गीत के फिल्माकन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर गोविन्द शरण,आर एल आर्य,मुकेश कुमेड़ी,विकास उनियाल,भागीरथी देवी गोविन्द शरण,युवा नेता गोविन्द सजवाण,रविन्द्र बर्त्वाल,डॉ मानवेन्द्र बर्त्वाल,समाजसेवी चन्द्र प्रकाश नेगी,दिनेश बुटोला,लोकगायक हेमवन्त बुटोला,गोविन्द नेगी,सोहन सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सुनील कोठियाल ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!