बद्रीनाथ विधायक ने भाजपा पर मेलों में राजनीति का लगाया आरोप तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम क्षेत्र का विकास चाहते हैं

पोखरी: बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने बामेश्वर खदेड़ नंदाकुंड मेले में पत्रकारों से वार्ता में कहा था भाजपा सरकार मेलों पर राजनीतिकरण कर रही है भाजपा के कार्यकाल में विकास नही होता है विकास केवल कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है
वही बद्रीनाथ के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार बने एक वर्ष हो रहे है, लेकिन बद्रीनाथ विधान सभा के अंतर्गत विधायक द्वारा एक किलोमीटर सडक का काम शुरू नही किया है। उन्होने कहा भाजपा पर मेलों के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया जा रहा है। जो कि गलत है। कहा कि समूचे उत्तराखंड मे मेले हो रहे है, बीजेपी का कोई भी नेता मेले मे नही बैठते है, आते है जाते है, लेकिन वर्तमान मे पोखरी क्षेत्र के चांदनीखाल मे मेला संचालित हो रहा है, उसमे काग्रेस के मित्र विधायक विकास के बजाय मेलो मशगूल है, और मेले मे अपनी राजनीति चमकाने पर लगे है, उन्होंने कहा हम विकास चाहते हैं जहां भी मेरा सहयोग चाहिए उसके लिए हमेशा जनता के साथ हूं हमें राजनीति नहीं क्षेत्र का विकास करना है