प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल वल्ली खन्नी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल वल्ली खन्नी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्ली व खन्नी के वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेबनी के द्वारा किया गया
वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक, पर्यावरण संरक्षण पर गीत, पांडव नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुति दी गए।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेबनी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां इस प्रकार के आयोजन होने से बच्चों की सीखने की जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए सभी को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान वल्ली गीता देवी, ग्राम प्रधान खन्नी बीना देवी महिला मंगल अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य राखी देवी, प्रकाश कंडारी, राकेश भट्ट सहित तमाम शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।