June 14, 2025

नव प्रवेशी प्रशिक्षुओं के सम्मान में किया गया स्वागत समारोह का आयोजन।

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर, चमोली में डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा नवप्रवेशी प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।

स्वागत कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत के के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ। डायट प्राचार्य ने अपने संबोधन में नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की। अपने संबोधन में प्राचार्य ने यह भी कहा कि शिक्षा एक पवित्र कार्य है इसकी तुलना किसी दूसरे व्यवसाय से नहीं की जा सकती है नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं को चाहिए कि वह पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लें जिसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिल सके

डायट चमोली में इस वर्ष डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में 32 प्रशिक्षुओं का दाखिला हुआ है ।

इसके पश्चात् कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमे रैंप वॉक, म्यूज़िकल चेयर, पिरामिड मेकिंग प्रतियोगिता के साथ कई अन्य गतिविधियाँ सम्मिलित रहीं। प्रथम सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर सभी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। स्वागत पार्टी का समापन मिस्टर व मिस फ़्रेशर्स के चुनाव के साथ हुआ जिसमे संजय भाकुनी व आयशा भंडारी क्रमशः मिस्टर व मिस फ़्रेशर्स चुने गए। कार्यक्रम के आयोजन में पवन गौड़, मोहित, राहुल कुमार, रवीना,रिंकी,मोनिका, प्रियंका व शालिनी समेत तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षु शामिल थे। मंच संचालक की भूमिका में राहुल शाह एवं हर्षवर्धन गौड़ रहे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संकाय सदस्य रविन्द्र सिंह बर्तवाल, योगेन्द्र सिंह बर्तवाल, बीरेंद्र सिंह कठैत , डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, बचन जितेला, सुबोध कुमार डिमरी, सुमन भट्ट नीतू सूद , मुकेश राणा, मनोज धप्वाल मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!