हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले का मामला पहुंचा नैनीताल हाईकोर्ट , इस बड़े नेता की बढ़ सकती मुश्किलें
हरिद्वार में 2010 में हुए पुस्तकालय घोटाले का मामला पहुंचा नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में.
तत्कालीन विधायक मदन कौशिक तत्कालीन डीएम सीएमओ ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस के अधिशासी अभियंता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें.
कल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में होगी अहम सुनवाई. घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर दायर की गई है जनहित याचिका।
