डोईवाला में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में सीडीएस विपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि



डोईवाला में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और उनके साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीडीएस शहीद विपिन रावत के साथ बिताए लम्हों को याद किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय कवियों ने कार्यक्रम में जमकर शमा बांधा.. और वीर रस के साथ हास्य कविताओं से वीर शहीदों को नमन किया।

