गढ़वाल जोन की थाने-चौकियों में अब आबादी और पर्यटकों के लिहाज़ से री-स्ट्रक्चर की बड़ी तैयारी


राज्य के गढ़वाल मंडल में थाने चौकी में अब जरूरत आबादी और पर्यटकों के लिहाज़ा से री-स्ट्रक्चर की बड़ी तैयारी शुरू हो गई है। इसका बड़ा असर उत्तरकाशी और टिहरी जिले में दिखेगा। साथ ही साथ चारधाम हाई वे निर्माण योजना के साथ ही मार्ग पर पुलिस उपस्थिति का नया खाका तैयार होगा। मार्ग बढ़ने और नई जरूरतों के मद्देनजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता और ADG गढ़वाल मंडल के भ्रमण से लौटे हैं। ADG अभिनव कुमार ने बताया है कि इसके साथ ही ऐसे स्थान जहाँ थानां संचालित हो रहे अस्थायी भवन को स्थायी करने, निर्माण और दुरुस्त करने की भी तैयारी है। इसके लिए कप्तानों से जल्द से जल्द प्रस्ताव मांगा गया है !
