सीएम धामी ने अखिल भारतीय योग संगठन को दिया मुलाकात का न्योता



आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी कार्यक्रम में अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड के सैकड़ों सदस्य ललित बिनवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले । उनके द्वारा विद्यालयी शिक्षा में योग को अनिवार्य विषय बनाने योग शिक्षकों की नियुक्ति व अपनी अन्य मांगे मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी गयी । मुख्यमंत्री ने संगठन के सदस्यों को कहा कि आपका विषय मेरे संज्ञान में हैं तथा हम इस पर शीघ्र निर्णय लेने वाले हैं तथा साथ ही संगठन के सदस्यों को देहरादून आने का न्यौता दिया। बाहरीश भेसोडा, पारूल चौबे,मीना नयाल ,आन सिंह मटियाली, जोशी जी, गौरव नेगी, इशू कठायत, महेश पाठक,लता कोरंगा, सीमा, दीपक भट्ट, ज्योत्सना, रीता नौटियाल,,शनी, भारद्वाज सम्मिलित हुए

