March 17, 2025

मॉर्डन पेंटाथलन के इवेंट ट्रायथल में उत्तराखण्ड की टीम ने जीता रजत पदक

Modern Pentathlon event Triathlon, Uttarakhand team won silver medal

हल्द्वानी , मुख्य संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में मेजवान उत्तराखण्ड के एथलीटों को शानदार प्रर्दशन जारी है। हल्द्वानी में  आयोजित मॉर्डन पेंटाथलन के इवेंट ट्रायथल में उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुऐ रजत पदक हासिल किया है। इवेंट ट्रायथल की टीम में आदित्य नेगी,ऋषभ मिगवाल व करन नेगी ने शानदार प्रर्दशन करते हऐ उत्तराखण्ड का मान बढाया है।
फाइनल मैच में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता वही दसरे स्थान पर उत्तराखण्ड की टीम ने रजत पदक हासिल किया और तीसरे नम्बर पर गोवा की टीम ने कास्य पदक हासिल किया है।
ऋषभ मिगवाल की टीम के द्वारा शानदार प्रर्दशन के बाद रजत पदक जीतने के बाद उनके गृहनगर क्षेत्र कोठगी रूद्रप्रयाग में उत्साह का माहौल है। वहीं ऋषभ ने इस जीत का श्रेय अपने माता पिता व प्रकाश सिंह दसीला को दिया है। उन्होंने खेल मॉडल पेंटाथलन में लाने वाले दयाल सिंह फस्वार्ण व पंकज भल्ला का भी धन्यावाद व आभार जताया है, जिन्होंने ग्राउंड व तैराकी के लिए पूल उपलब्ध कराया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!