एक्शन मोर्ड: SSP जन्मजेय खंडूरी देर रात घोड़े पर सवार होकर निकले गश्त पर, देखिए वीडियो



देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी एक्शन मोर्ड में है। एसएसपी खंडूड़ी ने घोड़े पर सवार होकर देर रात अकारण घूमने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवकों की खबर ली।
आपको बता दें कि देहरादून के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घुड़सवार पुलिस के साथ राजपुर रोड पर पुलिस यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा वीकेंड पर मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों के कारण राजपुर रोड पर पड़ने वाले यातायात के दबाव और इस दौरान की जाने वाली यातायात व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

वहीं राजधानी में देर रात 2 बजे तक एसएसपी के सड़को पर रहने का ये असर है कि थाने चौकी में रहने वाले भी अब सड़को पर आकर व्यबस्था बनाने और ट्रेफिक सुधारने में जुट गए है।

