सावधान: रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ में बरसी आफत की बारिश, देखिए वीडियो



उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं देर रात्रि बादल फटने से रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ में पूरा सैलाब बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। जिसकी चपेट में सड़क पर खड़े दो ट्रक आ गए। जबकि एक तेल का टैंकर पूरी तरीके से मलबे में दब गया। जानकारी के मुताबिक वहां पर खड़ी एक जेसीबी मशीन भी सैलाब में बह गई है।

आपको बता दें कि जिले में 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते जगह-जगह मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। वहीं सिरोबगड़ में राजमार्ग स्लाइड आने के कारण पहले से ही बन्द था जिसके चलते रातभर से वाहन सड़कों पर ही खड़े थे। हालांकि इस हादसे में किसी भी जनहानि की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जनपद प्रशासन के साथ ही पुलिस एसडीआरएफ की सभी टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।

