AAP के सीएम चेहरा कर्नल कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
देहरादून। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को चौकीदार की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला है। जी हां….दरअसल आउटसोर्सिंग एजेंसियों से धड़ल्ले से अवैध नियुक्ति चल रही हैं। ऐसे में कर्नल अजय कोठियाल ने भी जब महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए अप्लाई किया तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी। इसके लिए उन्होंने कम्पनी को 25 हजार रुपये भी दिए। जो निर्मल सेवा समिति के खाते में जमा कराए गए ।
वही अब कर्नल कोठियाल का कहना है कि बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है। उनके हक से उनको महरूम किया जा रहा। कोठियाल ने कहा कि मुझे चौकीदार की नौकरी दी है। अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा।
