पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना रेफर सेंटर, समस्याओं के समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
चमोली (पोखरी):
जनपद चमोली के दूरस्थ विकासखंड पोखरी की 73 ग्राम पंचायतों के लिए एकमात्र स्वास्थ्य सुविधा के रूप में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी की बदहाल स्थिति को लेकर जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र राणा ने उप जिलाधिकारी पोखरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शासन-प्रशासन को अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी महज एक रेफर सेंटर बनकर रह गया है। अस्पताल में एक्स-रे मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है, जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन भी कार्यरत नहीं है। दोनों ही मशीनों के लिए आवश्यक तकनीशियन की तैनाती नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि खून की जांच और शुगर जांच जैसी सामान्य जांचों के लिए भी मरीजों को देहरादून भेजा जा रहा है, जिससे गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण वे अपनी जांच रिपोर्ट भी नहीं देख पा रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र राणा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
