मनरेगा मेट संगठन उत्तरकाशी ने डीएम को सौंपा मांग पत्र, विभिन्न विकासखंडों के पदाधिकारी रहे उपस्थित।
उत्तरकाशी: मनरेगा मेट संगठन जिला उत्तरकाशी के पदाधिकारियों एवं मेटों ने आज जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा। संगठन के प्रतिनिधिमंडल में जिला एवं विकासखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे।

जिला मनरेगा मेट संगठन के अध्यक्ष विकेश सिंह पंवार, उपाध्यक्ष जयप्रसाद नौटियाल तथा कोषाध्यक्ष बोवेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से समस्याओं व मांगों से अवगत कराया।
वहीं विकासखंड स्तर से—
भटवाड़ी अध्यक्ष – महेन्द्रि देवी
डुंडा अध्यक्ष – मनवीर सिंह भंडारी
चिन्यालीसौड़ अध्यक्ष – चंदन सिंह पंवार
मोरी अध्यक्ष – वीरपाल भारती
—ने भी संगठन की ओर से अपनी मांगें डीएम के समक्ष रखीं।
इस दौरान कई मेट मौजूद रहे, जिनमें मुकेश चौहान, बबीता, सोनम, मनवीर सिंह रावत, रिषभ देव खंडूड़ी, पूजा मीना, दीपा भंडारी, विनीता, देव सिंह रावत, नारायण सिंह पंवार, सोहनपाल, आशुतोष, रामनारायण मिश्रा, शैलेन्द्र, राकेश कुमार, सौरव, हरीश रतूड़ी, राजवीर, राजेन्द्र, अरविंद, सुरेश, विनीता आदि शामिल थे।
संगठन ने जिलाधिकारी से मनरेगा मेटों की समस्याओं के समाधान और लंबित मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
