डिपार्टमेंट प्रीमियर लीगः टीम फूड वॉरियर्स एवम टैक्स फ्लीकर्स के मध्य खेला रोमांचक मैच
डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के दूसरे दिवस के पहले मुकाबले में टीम फूड वॉरियर्स एवम टैक्स फ्लीकर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान दरमन थापा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फूड वॉरियर्स ने टैक्स फ्लिकर्स के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा । फूड वॉरियर्स की और से मृणाल रावत 25 गेंदों पर 51 , अभिषेक शर्मा 30 गेंदों पर 50 एवम अर्जुन पुन ने 32 गेंदों पर 47 रन का योगदान दिया जबकि टैक्स फ्लिकर्स की और से रूबल पंवार ने 3 विकेट एवम सुमित ने 2 विकेट झटकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्स फ्लिकर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम मात्र 17 ओवर्स में 106 रन पर ऑल आउट हो गई।
टैक्स फ्लिकर्स की और से दरमन थापा ने 27 और आनंद शुक्ला ने 48 रंका योगदान दिया, जबकि फूड वॉरियर्स की और से राजेंद्र ओली और संजय कुमार ने महत्वपूर्ण 3-3 विकेट झटके। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र ओली को दिया गया, एवम फाइटर ऑफ द मैच आनंद शुक्ला को प्रदान किया गया।