भगवान का नित स्मरण करने वाला मनुष्य भवसागर पार हो जाता हैः भागवताचार्य आचार्य प्रकाशचंद खाली
देहरादून ; सोसाइटी एरिया क्लेमेनटाउन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के तीसर दिवस भागवताचार्य पण्डित आचार्य प्रकाशचंद खाली ने भगवान विष्णु के अनेक अवतारों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने शुकदेव मुनि,व्यास जी महाराज,पाण्डवों,राजा परीक्षित की सुन्दर कथाये सुनाई। इस दौरान उन्होने कहा कि भगवान सर्व शक्तिमान है,अनके स्मरण मात्र से ही मनुष्य के पाप कट जाते है वह भवसागर पार हो जाता है। कथा के दौरान अनेक सुन्दर भजनों पर भक्त जमकर झूमे,इस दौरान आचार्य वर्ग,संगीतमंडली,समेत अनेक भक्त मौजूद रहे।