सीमांत क्षेत्र के जीवंत गांवों के ग्राम प्रधान दम्पत्तियां स्वतंत्रता दिवस पर सामिल होने दिल्ली रवाना,पीएम मोदी ने दिया था न्यौता




15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस समारोह मे सीमान्त क्षेत्र के जीवंत ग्राम(वाइब्रैंट विलेज) के ग्राम प्रधानगण दम्पतिया प्रधानमंत्री मोदी के न्यौता पर आज दिल्ली रवाना-
चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमान्त क्षेत्र के वाइब्रैंट विलेज के प्रधानगणों व उनके दम्पतियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली आने का न्यौता दिया था।जिसको सहजता से स्वीकारते हुए वाइब्रैंट विलेज के सभी प्रधानगण दम्पतिया 11 अगस्त को अपने गॉव से जोशीमठ पहुँचे 12 अगस्त को आईटीबीपी के द्वारा गौचर आईटीबीपी कैम्प पहुँचाये गए और आज सुबह गौचर आईटीबीपी कैम्प से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी प्रधानमंत्री ने ग्राम प्रधानों व दम्पतियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिल्ली बुलाया।
प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रैंट विलेज के प्रधानगण दम्पतियों से अलग मुलाकात करेंगे और उनके विचार व क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा भी करेंगे।साथ ही 15 अगस्त को सभी प्रधान दम्पतियों को नया संसद भवन भी घुमाया जाएगा।
सीमान्त क्षेत्र नीती माणा घाटी के वाइब्रैंट विलेज से नीती,गमशाली, बाम्पा,फरकिया गॉव,मेहरगॉव, कैलाशपुर,मलारी,कोषा व माणा सहित नौ ग्राम पंचायत से आठ ग्राम पंचायत के प्रधान दम्पति व कुल 14 लोग इस क्षेत्र से
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे।

-पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती-माणा घाटी/जोशीमठ

