ग्राम पंचायत क्वीठी व कांडा के 45 परिवार हर घर नल से वंचित,जन प्रतिनिधियो ने दिया डीएम चमोली को दिया ज्ञापन









विकासखण्ड पोखरी के कांडा और क्वीठी दो ग्राम पंचायतों के 45 परिवार आज भी हर घर नल योजना से वचित है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इन परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ने की मांग की, ग्राम पंचायत कांडा की प्रधान संगीता देवी और क्वीठी की प्रधान संगीता देवी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर नल योजना के लाभ से उनकी ग्राम सभाओं के 45 परिवार आज भी वचित है ।
इस सम्बन्ध में कहीं बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक इन 45 परिवारों को हर घर नल योजना से नहीं जोड़ा गया ,जबिक इस योजना के द्वितीय फेज का कार्य भी वर्तमान में ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है.
वही ग्राम प्रधान कांडा संगीता देवी और क्वीठी संगीता देवी ने कहा दोनों ग्राम पंचायतों के 45 परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा जाय ,वरना वे ग्रामीणों के साथ विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की हो


वही सहायक अधिशासी अभियंता जगदीश पंवार ने कहा द्वितीय फेज का कार्य चल रहा है सभी परिवारों को हर घर नल से जोड़ दिया जाएगा