March 17, 2025

4 करोड़ का सवाल? फिल्म निर्माण के नाम पर आरुषि निशंक के साथ ठगी

4 crore question? Aarushi cheated with Nishank in the name of film production

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक से फिल्म निर्माण के नाम पर चार करोड़ रुपये ठग लिए गए। इस मामले में शहर कोतवाली में फिल्म निर्माता महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों पर आरुषि ने पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, आरुषि ने तहरीर में बताया कि वे हिमश्री फिल्म्स के जरिये फिल्म निर्माण के साथ अभिनय भी करती हैं। मानसी वरुण वागला और वरुण प्रमोद कुमार वागला दोनों निवासी फेयरी लैंड जुहू मुम्बई महाराष्ट्र ने उनसे उनके देहरादून स्थित घर पर मुलाकात की थी। दोनों ने कहा था कि वो मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर, विक्रांत मेसी जैसे बड़े कलाकार काम कर रहे हैं।

उन्होंने आरुषि को एक रोल का ऑफर देकर पांच करोड़ रुपये अपनी फर्म या किसी जानकार से निवेश कराने को कहा। इस पूरे प्रोजेक्ट का 15 प्रतिशत यानी 15 करोड़ रुपये का लाभ भी देने का झांसा दिया।

कहा गया कि आरुषि अपनी इच्छा से रोल की स्क्रिप्ट फाइनल कर सकती हैं। रोल पसंद नहीं आया तो उनके पांच करोड़ रुपये 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद आरुषि ने एमओयू साइन कर लिया। पिछले साल 10, 27, 30 अक्तूबर और 19 नवंबर को चार किस्तों में चार करोड़ रुपये दे दिए गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने न तो काम दिया और न ही रुपये लौटाए। अब धमकियां दी जा रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!