विकासखंड पोखरी में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत एनआरएलएम से 160 समूह जुड़े




विकासखंड पोखरी में आईएलएसपी के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अंगीकृत किया गया है साथ ही विकास खंड से संचालित योजनाएं रिप के द्वारा स्वयं सहायता समूह तथा उनके फेडरेशनों को आजीविका गतिविधि के लिए लाभान्वित किया जाएगा
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक मयंक कुमेडी ने बताया अब तक विकासखंड के 160 समूह को एनआरएलएम में अंगीकृत किया गया है साथ ही उनके समूहों तथा ग्राम संगठनों की बनाने की प्रक्रिया गतिमान है शनिवार को ग्राम पंचायत चौण्डी और सेम साँकरी की महिला समूहों को रिप प्रयोजना के अन्तर्गत होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।