December 6, 2023

संस्कारों के आभाव में भटकते युवा,नशे की लत के हो रहे है शिकार

 

5 जी सुपर स्पीड़ से तेज रफतार जिन्दगी व अनावश्यक धन को अर्जित करने के लालच में बर्तमान समय में मॉ बाप बच्चों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे है। नतीजतन नई पीड़ी संस्कारहीन होने के कारण नशे की लत में पड़ रही है। जिससे समाज में अनेक प्रकार की कुकृतियां फैलती जा रही है। नशे की प्रवृति के कारण युवा पीड़ी अपराध की ओर बड़ती जा रही है जिसमें चोरी,डकैती,लूट,बलात्कार,हिंसा आदि प्रमुख है।
इन सब भटकाओं के पीछे माता पिता द्वारा संस्कारों की कमी और बच्चों पर ध्यान देने के बजाये धन कमाने की होड़ है। प्रसिद्व कथा वाचक आचार्य रोशन डबराल का कहना है कि प्रत्येक माता पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही अपने धर्म व कर्म के संस्कार अपने बच्चों को देने आवश्यक है ताकि बच्चों का ध्यान भटकने से पहले आध्यात्म की ओर अग्रसर हो सके। और व नशे की प्रवृति से दूर रह सकें।

https://youtu.be/brNMHuVhY8Q

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!