7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने दिया संदेश


ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम परमार्थ निकेतन आश्रम में स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने ऋषि कुमारों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर योगासन का अभ्यास किया। सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग करते हुए स्वामी जी के साथ ऋषि कुमारो ने अलग-अलग तरह से योग क्रियाएं की। स्वामी चिदानंद मुनि ने संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह नई-नई बीमारियां और अलग-अलग तरह के वायरस आ रहे हैं और लोग संक्रमित हो रहे हैं। सभी लोगों को कुछ समय निकालकर योग करना चाहिए जिससे हमारा शरीर चुस्त और तंदुरुस्त तो रहता ही है साथ ही कई बीमारियों से भी हमको निजात मिलती है।
