डोईवाला के थानों में महिला चौपाल में हरदा ने सुनी लोगों की समस्याएं
डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डोईवाला विधानसभा के ग्राम कोटि मयचक थानों पहुंचे जहां उन्होंने महिला चौपाल में कई महिलाओं और युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान हरीश रावत ने चौपाल में लोगों कि समस्या भी सुनी।
हरीश रावत ने कहा कि थानों गांव के लोग अस्पताल,सड़क के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में हमारी सरकार आई तो हम इन सभी समस्याओं को दूर करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महिला स्वयं सहायता समूह के लिए कई स्कीम लायेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी और राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।