September 22, 2023

हर जीत में नारीशक्ति की बहुत बड़ी भूमिका रही है: त्रिवेन्द्र*

देहरादून। बालावाला के एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित भाजपा बालावाला मंडल महिला मोर्चा सम्मेलन में पूर्व सीएम व विधायक डोईवाला श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। उनके मुख्यातिथ्य में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महिला सम्मेलन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर जीत में हमेशा से ही नारीशक्ति की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए। महिला को पति की संपत्ति में सहखातेदार व महिला समूहों को बिना ब्याज का 5 लाख तक का ऋण ग्रोथ सेंटर का निर्माण ऐसे तमाम कार्य जिनसे हमारी माताएं बहने स्वावलंबी बन सकें।

 

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ दिखाई दे रहा है। इसका एक ही कारण है देश में ईमानदार नेतृत्व और प्रदेश में हमारी सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य जिनका लाभ आज जनता ले रही है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में चाहे अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हो, कनेक्टिविटी का क्षेत्र हो, हर घर नल, और नल से शुद्ध जल, उजाला योजना से हर घर को रोशन हो, अच्छी शिक्षा हो। हमने जो अपेक्षा जनता से की जनता ने हमेशा उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाया है और आगे भी उनके जोश और उत्साह को देखते हुए आगामी 2022 के चुनाव में 60 पार का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा बालावाला महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष श्रीमती सविता पँवार , श्रीमती कमली भट्ट महानगर अध्यक्ष, डॉ. आशा महामंत्री महिला मोर्चा हरियाणा, अंजना शर्मा जिला महामंत्री हिमाचल प्रदेश, पूर्ण कालिक, सीमा कन्याल जिला पंचायत अध्यक्ष सिरमौर हिमाचल, पूर्ण कालिक, महिला मोर्चा, डॉ. बबीता रावत, सरिता रावत, अन्नू शर्मा, रेखा बिनजोल, पुष्पा बर्थवाल, लक्ष्मी नेगी, पुष्पा प्रजापति , सुनीता देवी, पिंकी गुप्ता, लीला राणा, शालिनी रावत, स्वाति डोबाल, राहुल पँवार, कमला बगवाड़ी, सरला थापा, उषा रावत, अशोक राज पँवार मंडल अध्यक्ष बालावाला, संतोष सती महामंत्री, नवीन पोखरियाल, सचिन क्षेत्री, संदीप गुप्ता विधान सभा प्रभारी, बृजभूषण गैरोला, राजपाल रावत, रवि गुसाईं, नरेंद्र बिष्ट, विनोद कुमार प्रशांत खरोला, जगदीश सेमवाल, संजय सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!