March 28, 2024

2022 में महिलाओं को मिले 40% टिकट, महिला प्रतिनिधि मण्डल ने हरदा को सौंपा ज्ञापन

प्रकाश नाथ

देहरादून।  आज कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत, गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष को 40% महिलाओं को 2022 के चुनाव में प्रतिनिधित्व मिले इसको लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। जिसमें महिलाओं ने पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि इस उत्तराखंड को बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है यहां महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।

महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के पक्ष में महिला पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेताओं से मांग की की 20 राजपुर विधानसभा से मजबूत प्रत्याशी के रूप में वर्षों से संगठन की मजबूती के लिए वह जनता के बीच में लगातार संघर्ष करती आ रही है और चिर परिचित चेहरा है इसलिए राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कमलेश रमन को मौका दिया जाए सभी पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया की सभी महिलाएं पुरजोर मेहनत के साथ राजपुर विधानसभा में विजय प्राप्त करेगी यदि कमलेश रमन को प्रत्याशी बनाया गया तो ,

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता आरती रतूड़ी, विमला मनास प्रदेश उपाध्यक्ष, नजमा खान ,प्रियंका भंडारी ,चंद्रकला नेगी ,अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी ,मोहन काला ,अनूप पासी ,अमन उज्जैन ,सुशीला शर्मा ,जया गुलानी पुष्पा, रामप्यारी देवी, ममता ,मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!