भालू के हमले में घायल महिला को उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर
पलायन की मार झेल रहे उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदो में ज॔गली जानवरो का आतंक लगातार बढता जा रहा है जिससे ग्रामीणो की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है। वही ताजा घटनाक्रम चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड के ग्राम पाव का है।

जहां बीती शांम को चारा पत्ती लेने गयी महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया । वन विभाग व पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाये जाने के बाद भी महीला बरामद नही पाई।
वही आज शुबह सर्च अभियान के दौरान लापता महिला रामेश्वरी देवी जंगल में घायल अवस्था में मिलीं।
सर्च के दौरान जंगल में उनका सिर पर रखा कपड़ा, दरांती, रस्सी और खून के धब्बे मिले, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। आज सुबह दोबारा शुरू हुए सर्च में महिला बामनाथ–पोखरी मोटर मार्ग से करीब ढाई किलोमीटर दूर, 70–80 मीटर खड़ी ढलान पर बांज के पेड़ के पास मिलीं।
रेस्क्यू टीम ने स्टेचर की मदद से उन्हें निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुँचाया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है
