दून डीएम सभागार में भी मनाया गया मतदाता अधिकार दिवस


देहरादून : डीएम सभागार में भी मतदाता अधिकार दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि आज मतदाता अधिकार दिवस महापर्व है। इस महापर्व को पूरा देश बड़े उत्साह के साथ मना रहा है ।साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब से अपील करते हैं जनता को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का पूर्ण अधिकार है । आगामी 14 फरबरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सही प्रतिनिधि को चुने, समस्याओं का निदान जिस प्रतिनिधि के पास हो उस प्रतिनिधि को आप अपना वोट देकर उसे अपना समर्थन दें। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें साथ ही 14 फरवरी को अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें। डीएम देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में करीब 95 हजार नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन द्वारा अलग अलग कंपडिसन आयोजित किये गए थे जिनमें प्रथम,द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया।

