मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजधानी में मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत
देहरादून। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज जिले की सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से स्कूटर रैली निकाली गई। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने फ्लैग ऑफ कर रैली की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं उनको मतदाता बनाना हमारा लक्ष्य है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है।

इससे पहले रैली की शुरुआत परेड ग्राउंड से हुई। यहाँ सुबह 8.30 बजे आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी ने अपने टू-व्हीलर्स पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए। इस मौके पर ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा, गज़ल और करिश्मा ने बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ रैली की शुरुआत करवाई।

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने कहा कि हमारे जिले को 2 लाख नए मतदाताओं का लक्ष्य दिया गया है। इस क्रम में ये जागरूकता रैली निकाली गई है। इसके तहत घर-घर जाकर और पोस्टर चिपकाकर आँगबाड़ी वर्कर्स की ओर से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
