रौता हरिशंकर मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कटिंग से गनियाला की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर




जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में रौता हरिशंकर मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कटिंग के कारण ग्राम पंचायत गनियाला की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से एक माह से ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है।
ग्रामीण भरत सिंह चौधरी ने बताया रौता हरिशंकर मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के कारण लोक निर्माण विभाग के द्वारा पेयजल लाइन और पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके कारण गनियाला के ग्रामीण एक माह से गंदा पानी पीने को मजबूर है कहीं बाहर मौखिक रूप से इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कहा गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण पेयजल लाइन नहीं बन पा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में उपजिला अधिकारी को भी ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में कहा लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के कारण पेयजल लाइन और पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेंद्र लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चौधरी ,कुंवर सिंह चौधरी, रघुवीर चौधरी ,सहित तमाम लोग द्वारा ज्ञापन दिया गया।

