डुमुक मोटर मार्ग की मांग को लेकर आन्दोलनरत ग्रामीणों को मिला बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला का सर्मथन



चमोलीःडुमुक मोटर मार्ग की मांग को लेकर 17 वें दिन भी क्रमिक अनसन जारी रहा। इस मोटर मार्ग की मांग को लेकर बद्रीनाथ के नवर्निवाचित विधायक ने भी डुमुक गांव पंहुचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया। गामीणों का कहना है कि वर्तमान सरकार जहां एक ओर डिजीटल भारत व विकसित भारत की बात करती है वही दूसरी ओर चमोली जनपद के सुदूरवर्ती गांव डूमूक में आज तक सड़क नही पंहुच पाई है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की मांग हर हॉल में जारी रहेगी। 18 अगस्त को आन्दोलन की समीक्षा बैठक व 19 को जिलाधिकारी चमोली का पुतला दहन किया जायेगा।
अनसन स्थल पर समर्थन देने पंहुच विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस सड़क मार्ग के निमार्ण के लिए सदन से लेकर सड़क तक सर्धष किया जायेगा। भूर्गभीय सर्वे के कारण रद्द सडक मार्ग के निमार्ण के लिए पुर्न शासन व प्रसाशन से वार्ता की जायेगा। डुमूक सड़क निमार्ण के लिए आन्दोलन कर रहे ग्रामीणों के सर्मथन में पंहुचे जोशीमठ व्लाक प्रमुख हरीश परमार व प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही व शासन प्रसाशन की लचर व्यवस्था से इस मोटर मार्ग के निमार्ण में बाधा पैदा हो रही है। इस दौरान दशोली व जोशीमठ के दर्जनों जनप्रतिनिधि डुमुक सड़क निमार्ण के लिए आन्दोलन रत ग्रामीणों के सर्मथन के लिए अनसन स्थल पर पंहुचे।
गौरतलब है डुमूक गांव प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फल शब्जी व अनाजों से सम्पन्न गांव है। लेकिन सड़क मार्ग न होने से यहां के ग्रामीणों को वर्तमान समय में भी भारी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है।
