Video: डीएम आर राजेश कुमार की आम जनता के नाम गढ़वाली में अपील,जरा सुनिए आप भी
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव निर्वाचन आयोग की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। वहीं मतदान को लेकर जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। उधर देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी और देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने 2022 विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गढ़वाली भाषा में आम जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। उन्होंने सभी जनपद वासियों के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए जरूर जाएं।
