March 28, 2024

रंग लाई ‘टीम मैं हूं सेवादार’ की पहल, जड़ से उखड़ चुके पेड़ को वन विभाग की मदद से दिया नया जीवन

देहरादून।  बीते दिनों देहरादून स्थित पीआरडी ग्राउंड नालापानी रोड में नाली निर्माण के कारण पिलखेत का एक पेड़ जड़ सहित उखड़ गया था। जिस से बचाने के लिए टीम में हूं सेवादार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पेड़ को पुनः रोपित करने के लिए वन विभाग और विद्युत विभाग से अपील की थी। जिसका संज्ञान वन विभाग द्वारा लिया गया और इस पेड़ को क्रेन की मदद से सौंदूवाला में जड़ सहित रोपित किया गया है ।वन विभाग द्वारा इस पेड़ को पुनर्जीवन देने के लिए समाजसेवी और संस्थापक टीम में हूं सेवादार संदीप गुप्ता  ने उनका आभार जताया।

उन्होंने समाज के उन लोगों को चेताया कि जो यह कहते हैं इस तरह के काम वह सोशल मीडिया पर ख्याति प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस तरह के नेक काम करने से यदि किसी को पुनर्जीवन और किसी का भला होता है तो मैं यह कार्य बार-बार करना चाहूंगा ।वही टीम मैं हूं सेवादार के सदस्यों का कहना है कि किसी भी कार्य को करने की अगर लगन व निष्ठा हो तो वहां कार्य हर हालत में सफल होता है ।गौरतलब है कि टीम में हूं सेवादार द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने की बड़ी मुहिम चल रही है जिसके कारण अभी तक समाज के कई भूखे लोगों को भोजन मिल रहा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!