विश्व धरोहर फूलों की घाटी देशी विदेशी पर्यटकों से हुई गुलजार



विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों देशी विदेशी पर्यटकों से गुलजार है। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद भी हर दिन सैकड़ो पर्यटक घाटी का दीदार कर रहे है। अब तक 2215 देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर प्रकृति की इस बेपनाह सौंदर्य से अभिभूत हो चुके है। जो भी इस घाटी का दीदार कर रहा फूलों की इस रंगीली दुनिया मे खो जा रहा है। जबकि पिछले साल 952 पर्यटक ही घाटी का दीदार किया था। इस साल अभी तक पार्क प्रशासन को 3 ,27,075 रुपये की आय हो चुकी है।

जिला पर्यटन अधिकारी चमोली का कहना है फूलो की घाटी में अभी 300 से अधिक प्रजाति के फूलों से गुलजार है ,अगस्त माह में पूरी घाटी अपनी यौवन पर होती है और अबतक 2215 देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके है और 3,27,075 रुपये की आय हो चुकी है। खराब मौसम और हाईवे बन्द होने के बावजूद यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस साल कोरोना काल के बाबजूद भारी मात्रा में पर्यटको का आने का सिलसिला जारी है।

