June 14, 2025

पूर्व संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन ने पुलावाम के पुण्य आत्माओं की दी श्रद्धांजलि ।

देहरादून:22 अप्रैल को पुलवामा (जम्मू कश्मीर) में हमारे पर्यटकों पर आतंक वादियों द्वारा जो कायराना हमला किया गया उससे आघात पूरा देश हुआ। इसी आक्रोश में 25 अप्रैल 2025 शहीद स्थल, कचहरी परिसर देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के तत्वावधान में उन सभी पुण्य आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत् पश्चात दो मिनट का मौन धारण किया गया।


इसके बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान एवं उनके शीर्ष मंच “फेडरेशन ऑफ वेटरन्स ऐसोसिएशन” के प्रति निधि मण्डल से वार्ता हेतु जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में मुख्यतः ओ आर ओ पी में जो विसंगतियां हुई उसके समाधान बाबत गुहार लगाई गई। जिसमें ओ आर ओ पी ,एम एस पी, पेय मेट्रिक्स लेवल, ओ आर ओ पी बिनी फिट टु प्रिमेच्यूर ,रिटीरी , डिसेबिलिटी पेंशन , इनहेन्स फेमिली पेंशन , ई सी एच एस फेसिलिटी ,ओ आर ओ पी बिनिफिट टु रिजर्वेशन , पूर्व सैनिकों एवं सेवा रत सैनिकों के साथ पुलिस का व्यवहार आदि मुद्दे समाधान बाबत दिए गए। इस दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने अनुशासनात्मक ढंग से जिला अधिकारी महोदय देहरादून को अपना ज्ञापन सुपुर्द किया। इस दौरान जिला अधिकारी महोदय ने बहुत सकारात्मक सहयोग दिया जिसके लिए सभी पूर्व सैनिक उनका धन्यवाद देते हैं और आभार व्यक्त करते हैं।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, संरक्षक कैप्टन भगतसिंह राना, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु , सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार विलोचन बर्थवाल, नायाब सुबेदार लक्ष्मन सिंह रावत , लायंस नायक अशोक सुंदरियाल , सार्जेंट विवेक कुमार। , सुबेदार राजेंद्र प्रसाद, सुबेदार मेजर सुरेन्द्र नौटियाल , सुबेदार एस एस ठाकुर, नायाब सुबेदार कृष्णना कान्त उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!