December 13, 2024

संस्कृति एवं धार्मिक अनुष्ठानों के द्वारा समाज को प्रेरित करती उत्तराखंड विद्वत्सभा।

Uttarakhand Vidvatsabha inspires the society through culture and religious rituals.

कालिका भवन-
समय समय पर संस्कृत के संवर्धन संरक्षण हेतु सभा बहुत से उपक्रमों को मूर्त रूप देती रही हैं इसी क्रम में संस्कृतभारती देहरादून के जिलाध्यक्ष, सभा के संरक्षक डॉ रामभूषण विजल्वाण जी की प्रेरणा से वैश्विक स्तर तक संस्कृत समुन्नयन हेतु प्रतिपद तत्पर संस्कृत भारती उत्तराखंड न्यास द्वारा अनुष्ठित अखिल भारतीय गोष्ठी हेतु धनराशि प्रदान कर सभा ने सहयोग किया।
संस्कृतभारती 1981 से संस्कृत को जन भाषा बनाने हेतु भागीरथ प्रयत्न कर रही है। संस्कृतभारती गैर सरकारी व पूर्णतः समाज के सहयोग से संचालित होने वाला संगठन है। वर्तमान में सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के 27 देशों में संस्कृत की पुर्नप्रतिष्ठा हेतु सतत प्रत्यनशील है। संस्था द्वारा चलाये गये लाखों सम्भाषण शिबिरों के अभियान के माध्यम से करोड़ों लोग संस्कृत भाषा में सम्भाषण कर रहे हैं तथा 06 ग्राम संस्कृत में वार्तालाप करने लगे हैं।
संस्कृतभारती द्वारा संस्कृत के जनजागरण एवं संस्कृतकार्य विस्तार की दृष्टि से देवभूमि उत्तराखण्ड में पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित व्यास मंदिर में (निकट गीता कुटिर) अखिल भारतीय गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के एवं स्थानीय विद्वान्, कार्यकर्ता एवं अखिलभारतीय अधिकारी सहित लगभग 1000 लोग प्रतिभाग किया। उक्त गोष्ठी को सफल बनाने हेतु इस ईश्वरीय कार्य में आपसे तन-मन व धन का सहयोग अपेक्षित रहता है। अतः हमने सभी सदस्यों से निवेदन किया कि कि अभीष्ट सहयोग प्रदान कर संस्कृत भाषा के गौरव वृद्धि में सहभागी बनें।
एवम् उत्तराखंड आंदोलन, दैवीय आपदाओं, कोरोना महामारी, डेंगू इत्यादि द्वारा दिवंगत आत्माओं के लिए उद्धार हेतु प्रतिवर्ष उत्तराखंड विद्वत् सभा सामूहिक तर्पण विगत कई वर्षो करती आयी हैं इस बार भी चतुर्दशी तिथि पर अमर हुतात्मा स्मारक स्थल, जिला न्यायालय देहरादून में सम्पन्न होगा। जिसमें उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच वीर अमर हुतात्माओं पारिवारिक जन आमंत्रित होंगे।
उपर्युक्त वक्तव्य सभाध्यक्ष विजेंद्र ममगाईं, महासचिव दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष अजय डबराल ने विशेषतया कोष के संबद्ध आय व्यय विवरण निमित्त आयोजित पदाधिकारियों कार्यकारिणी गोष्ठी के बाद प्रेस वार्ता में दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्यप्रसाद सेमवाल, सहसचिव मुरलीधर सेमवाल, परामर्शक राजेश अमोली , कार्यकारणी आदित्यराम थपलियाल, परशुराम उनियाल इत्यादि समुपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!