उत्तराखंड एसटीएफ ने नाइजीरियन सहित 3 साइबर ठगों को महाराष्ट्र से किया अरेस्ट



देहरादून। “मैट्रिमोनियल साइट” के जरिए देहरादून निवासी से लाखों का फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन सहित तीन साइबर अपराधियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल,18 एक्टिव सिम कार्ड, 3 पासपोर्ट सहित कई अन्य गेजेट्स भी बरामद किए गए हैं। दरअसल यह गैंग फर्जी सिम का इस्तेमाल कर पुणे महाराष्ट्र से देशभर में ऑपरेट कर रहा था और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था ।

वहीं जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया की आरोपी बेहद ही शातिर है। आरोपियों ने “मेट्रीमोनियल साइट” पर बिजनेस में मुनाफा कमाने के नाम पर इन्वेस्ट कराने की बात कहकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। और आरोपियों के बैंक खातों को भी लगातार सर्च किया जा रहा है। देशभर में और किन-किन राज्यों में इन आरोपियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है इसका भी पता लगाया जा रहा है।।

