पोखरी में शराब के नशे में दो युवकों ने मचाया सार्वजनिक हुड़दंग, पुलिस ने किया शांत।
बीती रात पोखरी कस्बे में शराब के नशे में मदहोश दो युवकों 21 वर्षीय नवीन पुत्र हर्षवर्धन सिंह और 22 वर्षीय सूरज पुत्र दलीप सिंह दोनों ग्राम भिकोना निवासी ने सार्वजनिक शांति को भंग करते हुए ज़ोरदार शोर-शराबा शुरू कर दिया। उनके इस ‘हाई-वोल्टेज’ ड्रामे के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही थाना पौखरी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें घर जाने की हिदायत दी, लेकिन नशे में धुत दोनों युवकों ने पुलिस की बात मानने से साफ़ इंकार कर दिया और हुड़दंग जारी रखा।
स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस दोनों ‘अशांत’ युवकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए थाने ले आई।थाने पर लाकर दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में एल्कोहल परीक्षण कराया गया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। हुड़दंग मचाने वाले इन दोनों युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया। परिजनों ने थानाध्यक्ष पोखरी से अपने बच्चों की इस हरकत के लिए क्षमा याचना की और स्वेच्छा से जुर्माना भरने की बात कही।
थानाध्यक्ष पोखरी ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, दोनों युवकों पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की। जुर्माना अदा करने के बाद, दोनों को कड़ी हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
