राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस — प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा




राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस — प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
पोखरी/चमोली:
संस्था श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलीटेक्निक, पोखरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में चित्रकला, गायन, नृत्य, फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग एवं हैकथॉन से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार, सहायक प्रोफेसर (भौतिक विज्ञान), राजकीय पी.जी. कॉलेज पोखरी ने छात्रों को देश के विकास में योगदान देने और नवाचार एवं अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी।
अति विशिष्ट अतिथि अनिल खत्री, फूड इंस्पेक्टर पोखरी ने कहा कि विद्यार्थी यहां केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व की भावना भी सीखते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्यामवीर सैनी, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
संस्थान के प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक पोखरी के छात्र हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखेंगे।

प्रतियोगिता परिणाम:
चित्रकला प्रतियोगिता — प्रथम: प्रियांशु (सिविल प्रथम वर्ष), द्वितीय: साक्षी (सिविल तृतीय वर्ष), तृतीय: अनीस (सिविल तृतीय वर्ष)
सोलो गायन — प्रथम: आकाश (सिविल द्वितीय वर्ष), द्वितीय: अक्षय (मैकेनिकल प्रथम वर्ष), तृतीय: सुमित (सिविल प्रथम वर्ष)
नृत्य प्रतियोगिता — प्रथम: प्रिया (मैकेनिकल तृतीय वर्ष), द्वितीय: सिविल द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं, तृतीय: प्रथम-द्वितीय-तृतीय वर्ष के संयुक्त ग्रुप
फोटोग्राफी — प्रथम: हिमांशु (सिविल तृतीय वर्ष), द्वितीय: मनीषा (सिविल द्वितीय वर्ष), तृतीय: आदित्य (मैकेनिकल तृतीय वर्ष)
फिल्म मेकिंग — प्रथम: अभिषेक भंडारी (मैकेनिकल प्रथम वर्ष), द्वितीय: आकाश (सिविल द्वितीय वर्ष), तृतीय: हिमांशु (सिविल तृतीय वर्ष)
हैकथॉन प्रोजेक्ट्स — प्रथम: इलेक्ट्रिकल ब्रांच (स्मार्ट ऑटोमेशन), द्वितीय: इलेक्ट्रिकल ब्रांच (नेविगेशन ट्रैफिक सिग्नल), तृतीय: सिविल ब्रांच (हिली रोड सेफ्टी)
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, प्रवक्ता नवीन चंद्र (रसायन विज्ञान), अंकित असवाल (सिविल इंजीनियरिंग), विष्णु कुमार (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), कर्मशाला अनुदेशक गोविंद गुप्ता, विकास कुमार, रमेश लाल, कपिल आर्य, दीपेंद्र सिंह तोपाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।