सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत गुनियाला गांव में सुनीं सेवायोजना अधिकारी ने जनसमस्यायें
चमोली/ उत्तराखंड
रिपोर्ट। नीरज कण्डारी
‘ सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत पोखरी के गुनियाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। और सेवा योजना अधिकारी मुकेश प्रसाद ने जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
गुनियाला में ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, बिजली, पेयजल, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, खाद्यान्न व कृषि-उद्यान महकमे से संबंधित समस्याओं से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सेवा योजना अधिकारी मुकेश प्रसाद को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने कहा कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में इससे पूर्व भी कई बार क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन से उठ रहा है। ग्रामीणों सड़क और बदहाल शिक्षा व्यवस्था और लचर स्वास्थ्य सेवा को लेकर ग्रामीणोंग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराया।
वहीं सेवा योजना अधिकारी मुकेश प्रसाद ने ग्रामीणों को उनकी प्रमुख समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।