स्वच्छता ही सेवा पखवड़ा के तहत राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय जाशीमठ के एनसीसी व एनएसएस विभाग ने चलाया वृहद स्वच्छता कार्यक्रम



राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के एनसीसी एवं एनएसएस विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एक घंटा एक तारीख कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय व विष्णु प्रयाग में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की नमामि गंगे प्रकोष्ठ ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में 2 घंटा श्रमदान करके किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा विष्णु प्रयाग जाकर वहां फैले प्लास्टिक को एकत्रित किया गया।
इस दौरान स्वयं सेवइयां ने 15 किलो से अधिक प्लास्टिक को एकत्रित किया गया व स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार रखते हुए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के प्रशांत तड़ियाल ने बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक हिमखंडों तक में पहुंच गया है तथा व्यक्ति की तीन मूलभूत आवश्यकता जल,वायु और भोजन आज हमारे ही कर्मों से प्रदूषित हो चुकी है।


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विश्वनाथ खाली ने अतिथियों का स्वागत वह मोटे अनाज के महत्व पर अपने विचार रखें कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी केयरटेकर राजेंद्र सिंह एनएसएस प्रभारी श्री धीरेंद्र डुंगरियाल अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ नंदन सिंह रावत हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष किशोरी लाल रवांटा, रसायन विभाग प्रभारी राहुल तिवारी, जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ आनंद कुमार, प्रकाश पवार , लैब असिस्टेंट आनंद सहित 50 से अधिक स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी जोशीमठ चमोली।

