राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: पोखरी में पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ


पोखरी के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी के द्वारा की गयी।जिसमें 9 बिन्दुओं पर चर्चा हुई सतत विकास के लक्ष्य, गांव के मूल समस्याओं पर चर्चा , गरीबी उन्मूलन,पानी की स्वच्छता,बाल विकास शिक्षा और बाल हितेषी ,महिला हितेषी , स्वच्छ और हरित गांव एवं जैविक और अजैविक कूड़ा , आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न मुद्दों प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देने वालों में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, एडवोकेट श्ररण सती, सतीश सती, पूर्व एडीपीआरो शितावसिंह के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ,जल संस्थान से अवर अभियंता मनमोहन सिंह सहित तमाम ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।