गुडम और बंगथल में क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए पांडव नृत्य शुरू पांडव नृत्य को लेकर क्षेत्र में उत्साह




ग्राम पंचायत गुडम और बंगथल में पांडव नृत्य का शुभारंभ हो गया है ।ग्राम पंचायत गुडम में तीन गांवों गुडम, सिदेली,कुलेन्डू के सहयोग से 11साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया गया पांडव नृत्य को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया है।
गुडम के ग्राम प्रधान सजन सिंह और पांडव समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए 11 साल के बाद तीन गांवों गुडम सिदेली कुलेन्डू के सहयोग से पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है जो पन्द्रह दिनों तक दिव्य और भव्य होगा।
वही ग्राम पंचायत बंगथल में भी पांच साल बाद पांडव नृत्य शुरू हो गया है ग्राम प्रधान ललित मिश्रा ने जानकारी दी की पांच साल बाद गांव की सुख समृद्धि के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है सभी के सहयोग से यह धार्मिक कार्य भव्य होगा।
इस अवसर में गुडम पांडव नृत्य के अध्यक्ष संजय सिंह, ग्राम प्रधान सजन सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव सतीश सिंह, सतेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जीतसिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डब्ल सिंह सहित तमाम लोगों मौजूद थे।

