एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार, बुजुर्ग और महिलाओं को बनाते थे निशाना


देहरादून। रायपुर पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो से 77 एटीएम भी बरामद किए हैं। मामले में पुलिस लगातार आरोपियों के अपराधी इतिहास को खंगाल रही है। आरोपियों पर दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल सहित कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एसएसपी ने आरोपियो के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


बता दें कि आरोपी बहुत ही चालाकी से एटीएम में पैसे निकालने आये बुजुर्ग और महिलाओं को अपने झांसे में लेते थे और उनके एटीएम बदलकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे।

