दून पैरामेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू


देहरादून। राजकीय दून पैरामेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, प्राचार्य पैरामेडिकल कॉलेज डा. एचके बंधु, को-ऑर्डिनेटर महेंद्र भंडारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।


क्रिकेट, रस्साखींच, बैडमिंटन, बॉलीवॉल, कैरम, चैस, खो-खो समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सीएम पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इसका समापन करेंगे। गुरुवार को बच्चों ने तमाम प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।

